Propose Day Shayari : प्रपोज डे प्यार के इज़हार का खास दिन होता है, जब लोग अपने दिल की बात अपने खास व्यक्ति तक पहुँचाते हैं। यह दिन उन लोगों के (propose day shayari hindi) लिए बेहद खास होता है जो अपने प्यार का खुलकर इज़हार करना चाहते हैं। अगर आप भी अपने दिल की बात खूबसूरत शब्दों में कहना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं खास (love propose day shayari) प्रपोज डे शायरी का संग्रह।
Propose Day Shayari
ये शायरियां आपके जज़्बातों को बयां करने में मदद करेंगी और आपके प्रपोजल को यादगार बना देंगी। तो देर किस बात की? पढ़िए और शेयर कीजिए ये बेहतरीन शायरी और अपने प्यार का इज़हार कीजिए दिल से!
Propose Day Shayari Hindi
जीवन भर रहेगा ये रिश्ता हमार ,
जब तक सांसो पर जोर रहेगा हमारा ||
इस दिन का बे सबरी से इंतजार था ,
मुझे जब करना प्यार का इजहार था ||

तुम्हे देकर कर मेरा दिल मचल गया ,
क्या करू गुलाब का फूल लेकर फिसल गया ||
““हैप्पी प्रपोज डे”
Also Read : Love Shayari Marathi | मराठी लव्ह शायरी
तुम्हे देखकर सुकून मिलता है ,
साथ तेरे हो जाऊ तो जूनून मिलता है ||
सपनो में मेरे आना ,
मुझे गले लगाना ||
“हैप्पी प्रपोज डे”
मेने किये है वादे तुम से ,
न होगे कभी जुदा तुम से ||
“Happy Propose Day”
कैसे करू इजहार ए – इश्क ,
डर लगता है , कैसे लू ये रिस्क ||
“Happy Propose Day Friend”

तुम मेरे जीवन हो
तुम मेरी जान हो ,
तुम ही मेरी मंजिल।
तुम ही मेरी आन हो ||
“प्रपोज डे की शुभकामनाएं”
कैसे बताऊ दिल की बात तुझको ,
कितनी प्यारी लगती है तू मुझको ||
“Happy Propose Day My Love”
जीवन का सर हो तुम मेरे ,
तू बता में क्या लगता हु तेरे ||
“Happy Propose Day Dear”
इस दिन मेरी एक ही इच्छा है कि मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा हो जाऊं। हैप्पी प्रपोज डे, हबी!
Happy Propose Day Shayari
जब आप मुझे अपनी बाहों में जकड़ लेते हैं,
तो मैं अपने दुखों को भूल जाती हूं।
मैं अपने जीवन के अंतिम दिन तक आपके साथ रहना चाहती हूं।
हैप्पी प्रपोज डे, माय डियर हबी।
मैं अपना शेष जीवन और मौत के बाद का जीवन भी आपके और आपके साथ ही बिताना चाहती हूं।
हैप्पी प्रपोज डे।
हैप्पी प्रपोज डे,
माय डार्लिंग।
आप इतने हैंडसम हैं कि मैं हर साल इस दिन आपको प्रपोज करती रहूंगी।

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगी,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन मैं अंधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी।
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इजहार इतना जरूरी है।
Happy Propose Day
आज इजहार-ए-दिल का मौका है
तू कुबूल करे इसे यही मेरा तोहफा है
यूं तो महबूबा के लिए चांद तारे तोड़ लाऊं
पर ये कुदरती तोहफा भी तेरे आगे फीका है।
हैप्पी प्रपोज डे
दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं।
Happy Propose Day
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हें मैंने, ए मेरे सनम
दिल सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है
Happy Propose Day

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करे हम अपना ये हाल-ए-दिल,
एक तुम ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
हैप्पी प्रपोज डे
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन
मेरी ज़िंदगी का एक सुंदर-सा गुलाब हो तुम
हैप्पी प्रपोज डे 2024
Propose Day Shayari In English
I can’t explain it, but I just know that you’re the one for me. Will you take a chance on us and say yes to a lifetime of love and happiness?
With you, every sunrise is a promise of a new beginning, and every sunset, a celebration of our love. Will you walk with me into the sunset of our days?
In a universe full of stars, you’re my North Star, guiding me home. Will you be the light that leads me through life’s darkness?

With you, every heartbeat is a love song, every breath a whispered promise. Will you dance with me to the rhythm of forever?
Just like the moon finds solace in the embrace of the night sky, I find solace in your love. Will you be the light guiding my path?
Life is a puzzle, and you’re the missing piece I’ve been searching for. Will you complete me?
Also Read : Marathi Charolya On Love | मराठी चारोळ्या
In a world where everyone wears a mask, you’ve seen the real me. Will you be the one I unmask my soul to every day?
Like a compass points north, my heart points to you. Will you let me navigate our lives together?
Love Propose Day Shayari
They say love is blind, but with you, it’s a vision clearer than the brightest stars. Will you shine by my side forever?
If I could rearrange the alphabet, I’d put U and I together. Because with you, everything just falls into place. Will you be mine?
They say love is patient, love is kind. With you, I’ve experienced all that and more. Will you do me the honour of becoming my wife/husband and completing my world?
You’ve captured my heart in ways I never thought possible. Today, I want to give you mine completely. Will you marry me and make me the happiest person alive?
With you, I’ve found my soulmate, my best friend, and my greatest supporter. Will you do me the honour of being my partner for life?
In your eyes, I see my future, filled with love, laughter, and endless possibilities. Will you be my partner in creating a lifetime of cherished moments?

Every love story is beautiful, but ours is my favourite. Let’s continue writing the chapters together. Will you say ‘yes’ to forever?
From the moment I met you, my heart knew it had found its home. Today, I want to ask, will you build a lifetime of love and memories with me?